मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुरू की अपने अभियान की शुरुआत, समाज सुधार अभियान पर निकले हैं सीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुरू की अपने अभियान की शुरुआत, समाज सुधार अभियान पर निकले हैं सीएम

MOTIHARI : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अपने समाज सुधार अभियान की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मभूमि चंपारण से की है. आज सुबह उनका हेलीकाप्टर वाल्मीकिनगर से सीधे मोतिहारी पहुंचा. यहां उन्होंने सबसे पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया इसके बाद मंच पर पहुंचे. इस दौरान जीविका दीदियों ने अपने अनुभव को साझा किया. उन्होंने सीएम के सामने बताया कि कैसे जीविका से जुड़ने के बाद वह अपने पैरों पर खड़ी हो सकी हैं.


वहीं जीविक दीदियों ने सरकार की ओर से चलाए जा रहे समाज सुधार कार्यक्रम के फायदों की जानकारी उपस्थित लोगों को दी. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी ज्यादातर यात्राओं और अभियानों की शुरुआत  महात्मा गांधी की कर्मभूमि चम्पारण से ही करते रहे हैं. इसी कड़ी में अब समाज सुधार अभियान के शुभारंभ का गवाह भी सत्याग्रह की सफल प्रयोगस्थली चम्पारण बनने जा रहा है. 


सीएम नीतीश इसके पहले यहां से दर्जनभर यात्राओं व अभियान का आगाज कर चुके हैं. दरअसल मुख्यमंत्री स्वयं कई अवसरों पर कह चुके हैं कि चम्पारण की आबोहवा में क्रांति की वह तासीर है जिससे उन्हें सबसे ज्यादा उर्जा मिलती है. इसलिए वे जब भी किसी नये काम की शुरुआत करते हैं, तो वह चम्पारण से ही शुरुआत करते हैं.