मुखिया ने पंचायत में सरपंच पर चाकू से किया हमला, हालत गंभीर

मुखिया ने पंचायत में सरपंच पर चाकू से किया हमला, हालत गंभीर

PATNA : राजधानी पटना के पालीगंज में मुखिया का विरोध करना सरपंच को महंगा पड़ गया. मुखिया ने सरपंच को दिनदहाड़े पंचायत से खींच कर भारी सभा में चाकू मार दिया. इसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया. उनके दोनों हाथों, मुंह, सिर पर चाकू लगा है. घटना में बीच-बचाव कर रहे एक वार्ड सदस्य को भी चाकू लगा है. 


जानकारी के मुताबिक, पंचायत में इंदिरा आवास में खुलेआम पैसा लिया जा रहा था, जिसका सरपंच मृत्युंजर कुमार ने विरोध किया. इस्क्पर मुखिया ने सरपंच को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन जब वो नहीं झुके तो धमकी दी. कुछ दिन पहले पालीगंज जाने के दौरान सरपंच को डराने के लिए छीना-झपटी करवाई गई थी और हथियार दिखाकर मुझे धमकाया गया था. 


बताया जाता है कि सरपंच ने छीना-झपटी के मामले को लेकर थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.लेकिन मंगलवार को दिनदहाड़े भरे मुखिया द्वारा पंचायत में जान से मारने का प्रयास किया गया. मुखिया निकेश कुमार ने अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर सरपंच मृत्युंजर पर चाकू से हमला कर दिया. घटना में बीच-बचाव कर रहे एक वार्ड सदस्य रजनीश कुमार को भी चाकू लगा है.


हालांकि घटना में घायल दोनों लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. वहीं, पालीगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आईपीएस अवधेश दीक्षित ने बताया कि यह महाबलीपुर की घटना है जिसमें मुखिया पर सरपंच मृत्युंजर कुमार को चाकू मारने का आरोप लगा है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.