मुकेश सहनी ने नीतीश-तेजस्वी को दी बधाई, कहा-बिहार विकास के पथ पर सरपट दौड़ेगा

मुकेश सहनी ने नीतीश-तेजस्वी को दी बधाई, कहा-बिहार विकास के पथ पर सरपट दौड़ेगा

PATNA: नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एक बार फिर महागठबंधन की सरकार बन गयी है। नीतीश कुमार ने आठवीं बार  विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने दोनों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त किया कि आपके नेतृत्व में अब बिहार विकास के पथ पर सरपट दौड़ेगा।


मुकेश सहनी ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को अनुभवी और युवा की जोड़ी बताते हुए कहा कि आज देश विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है, जिसमें सभी विपक्ष को एकजुट होने की जरूरत है। आज इन दोनों नेताओं ने देश के विपक्षी दलों को राह दिखाई है। 


उन्होंने कहा कि आज संविधान, लोकतंत्र को ही नहीं आजादी के मूल्यों और सपनों पर भी लगातार हमले किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 1977 में आपातकाल से देश को छुटकारा मिला, आज एकबार फिर देश में चल रहे अघोषित आपातकाल के खिलाफ मुहिम की शुरूआत बिहार से हो गई है। 


’सन ऑफ मल्लाह’ के नाम से चर्चित मुकेश सहनी ने आगे कहा कि भाजपा के निशाने पर दलित, अति पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय के लोग हैं। भाजपा इन लोगों के वाजिब हक भी नहीं देना चाहती। नीतीश-तेजस्वी के नेतृत्व में अब बिहार विकास के पथ पर सरपट दौड़ेगा।