ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?

मुकेश सहनी के पिता की हत्या का CCTV फुटेज आया सामने: पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को दिया गया अंजाम! फरसा लेकर घर में घुसते दिखे बदमाश

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 17 Jul 2024 11:51:00 AM IST

मुकेश सहनी के पिता की हत्या का CCTV फुटेज आया सामने: पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को दिया गया अंजाम! फरसा लेकर घर में घुसते दिखे बदमाश

DARBHANGA: वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की बेखौफ अपराधियों ने सोमवार की रात बेरहमी से हत्या कर दी थी। मंगलवार की सुबह जीतन सहनी का शव उनके कमरे से क्षत-विक्षत हालत में मिलने के बाद हड़कंप मच गया था। इस जघन्य हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें दर्जनों लड़के हाथों में धारदार हथियार लेकर वारदात को अंजाम देने के लिए जीतन सहनी के घर के बाहर मौजूद दिखे हालांकि फर्स्ट बिहार वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।


सीसीटीवी फुटेज में कई लड़के मुकेश सहनी के घर में घुसते हुए नज़र आ रहे हैं। सभी के हाथों में धारदार हथियार मौजूद है। इनमे से एक लड़के के हाथ में धारदार फरसा है, जिसे वह बार बार सड़क पर रगड़कर धार देने की कोशिश कर रहा है। दर्जन भर लड़के जीतन सहनी के घर जाने वाली सड़क पर देर रात चहलकदमी करते नजर आ रहे हैं। इनमें से कुछ लड़के घर की तरफ जाते हैं और फिर कुछ ही मिनट में वापस आ जाते हैं।


यह सीसीटीवी फुटेज 10 जुलाई का है और जीतन मांझी की हत्या 15 जुलाई की रात को हुई है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि बीते 10 जुलाई को जीतन सहनी की हत्या की प्लानिंग थी लेकिन किसी कारण से उस दिन हत्यारे अपने मनसूबों में कामयाब नहीं हो सके थे और आखिरकार 15 जुलाई की रात इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दे दिया गया। पुलिस ने चार लड़कों को घर के भीतर जाने की बात कही है।


दरभंगा पुलिस ने बताया गया है कि मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के घर के पास लगे सीसीपीवी से प्राप्त फुटेज में यह देखा गया कि रात 10.30 - 11:00 बजे के बीच 4 लोग घर के अंदर प्रवेश किये और कुछ देर घर के अंदर रहने के बाद बाहर निकल गए।पुलिस ने कहा है कि इन लोगों को चिन्हित कर डिटेन कर पूछताछ की जा रही है। इनके मोबाइल डिटेल, पूर्व की हिस्ट्री, मृतक के साथ लेनदेन, देर रात्रि में घर मे जाने का कारण आदि बिंदुओ पर इन लोगों से पूछताछ के साथ-साथ अन्य लोगों से भी इन लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।


पुलिस के मुताबिक, अभी तक की जांच में यह पाया गया है कि इनमें दो लोगों ने मृतक से ब्याज पर पैसा उधार लिया था, तथा इनमें से एक संदिग्ध ने अपनी मोटरसाइकिल भी मृतक के पास लोन की सिक्युरिटी के रूप में रखी हुई थी जिसे छुड़ाने की बात करने ये लोग रात में गए थे।इनमें दो लोगों के साथ मृतक की दो दिन पहले कहा सुनी भी हुई थी, जिसमे दोनों संदिग्ध को सबक सिखाने की धमकी दी थी। फिलहाल कई बिंदुओं पर जांच जारी है।