1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Thu, 24 Mar 2022 12:05:57 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : आज विधान मंडल के बजट सत्र की कार्यवाही शुरू हुई है. विधानसभा की कार्यवाही के दौरान बीजेपी में VIP के विलय के बाद विधानसभा में मुकेश सहनी भी पहुंचे.
वही इस दौरान बीजेपी के दूसरे मंत्री बगल में बैठे है लेकिन रामसूरत राय और जीवेश मिश्रा मुकेश सहनी से नहीं कर रहे है बात. मुकेश सहनी अपना ध्यान मोबाईल पर लगाए हुए दिखे. मोबाईल पर खुद को बीजी रखे है सहनी. आप को बता दे की जब VIP के विधायक बीजेपी में शामिल हो रहे थे उस वक़्त बीजेपी ऑफिस में राम सूरत राय और जीवेश मौजूद थे.