मृतक राजेश हांसदा के परिजनों से मिले पप्पू यादव, आर्थिक मदद कर न्याय दिलाने का दिया भरोसा, दो दिन पूर्व भू-माफिया ने की थी हत्या

मृतक राजेश हांसदा के परिजनों से मिले पप्पू यादव, आर्थिक मदद कर न्याय दिलाने का दिया भरोसा, दो दिन पूर्व भू-माफिया ने की थी हत्या

MADHEPURA: मधेपुरा के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रजनी पंचायत के वार्ड संख्या 17 नया नगर में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव पहुंचे। जहां मृतक के परिजनों से मुलाकात कर आर्थिक मदद और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। दरअसल मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रजनी पंचायत स्थित नया नगर निवासी राजेश हांसदा की अज्ञात अपराधियों ने दो दिन पूर्व गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ है।


 इस मामले में पुलिस ने भू-माफिया के खिलाफ मुरलीगंज में हत्या का मामला दर्ज किया है। बहरहाल एक भी आरोपी की गिरफ्तारी संभव नहीं हो पाई है। हत्या के बाद आज जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक के पत्नी और बच्चों से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान पप्पू यादव ने परिजनों को आर्थिक मदद करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। 


पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए इस मामले में स्पीडी ट्रायल कर जल्द आरोपी को सजा दिलाने की मांग करते हुए पीड़ित परिजनों को 20 लख रुपए मुआवजा और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर उनकी कुर्की जप्त करने की मांग उठाई।.पप्पू यादव ने कहा कि भू-माफिया के द्वारा आदिवासियों पर लगातार अत्याचार किया जा रहा है। 


इससे पहले भी कई हत्याएं इस परिवार में हो चुकी है इसलिए इस मामले की अविलंब एसआईटी जांच टीम गठित कर स्पीडी ट्रायल के तहत अपराधियों को सजा मिलनी चाहिए। नामजद अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को न्याय दिये जाने की मांग पप्पू यादव ने की।