फॉर्म में चिराग के जीजा: अपने संसदीय क्षेत्र में अधिकारियों की जमकर लगा दी क्लास

फॉर्म में चिराग के जीजा: अपने संसदीय क्षेत्र में अधिकारियों की जमकर लगा दी क्लास

JAMUI: जमुई के नवनिर्वाचित लोजपा (रामविलास) पार्टी के सांसद अरुण भारती इन दिनों अपने क्षेत्र में घूम हैं। जमुई की जनता से लगातार मिल रहे हैं उसकी परेशानियों को जानने की कोशिश कर रहे हैं। इसी क्रम में उनको पता चला कि एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है। घटना के बाद ना तो पुलिस मौके पर पहुंची और ना ही सीओ साहब ही आए। इस बात से गुस्साएं जमुई सांसद अरुण भारती ने तुरंत सीओ को फोन लगाया और उनकी जमकर क्लास लगाई। 


दरअसल घटना के बाद ना तो पुलिस पहुंची थी और ना ही कोई अधिकारी ही मौके पर पहुंचे थे। इस बात की जानकारी मिलते ही अरुण भारती ने सीओ को फोन लगाया और कहा कि अगर सांसद पहुंच सकता है तब आप और थाना भी पहुंच सकते हैं। जमुई सांसद और सीओ साहब के बीच फोन पर बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीओ और सांसद के बीच फोन पर क्या बात हुई जानिए.. 

जमुई सांसद-: जी सीओ साहब अरुण भारती बोल रहे है

सीओ-:जी सर नमस्कार..नमस्कार

जमुई सांसद-:घटना का संज्ञान है आपके पास

सीओ-:जी सर संज्ञान में है सर

जमुई सांसद-:लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कोई पहुंचा क्यों नहीं

सीओ-:सर हम थाना को इंफोर्म कराये थे वहां पर जाने के लिए बोले थे

जमुई सांसद अरुण भारती- थाना भी नहीं पहुंचा यहां पर सीओ साहब अगर सांसद पहुंच सकता है तब आप और थाना भी पहुंच सकते हैं कल आप मीटिंग में रहिएगा ना तो आईए बात करते हैं आपसे 


दरअसल 5 जून को चकाई प्रखंड के पेंटर पहाड़ी इलाके के रहने वाले कैलाश पासवान के बेटे छोटू पासवान की हत्या पीट-पीट कर कर दी गई थी। घटना की सूचना के बाद सांसद अरुण भारती पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान पीड़ित परिवार ने उनको बताया कि घटना के बाद से ना तो पुलिस पहुंची और ना ही सीओ ही पहुंचे हैं। इतना सुनते ही सांसद अरुण भारती ने मौके से चकाई सीओ को कॉल लगा दिये और फोन पर ही क्लास लगा दी। वीडियो में अरुण भारती बोलते हुए नजर आते हैं की घटना के बाद अगर संसद पहुंच सकता है तो आप क्यों नहीं आइए दिशा की मीटिंग में बात करते हैं। बता दें कि सांसद बनने के बाद पहली बार अपने तीन दिवसीय दौरे के लिए अरुण भारती जमुई पहुंचे थे।