1st Bihar Published by: Updated Tue, 23 Nov 2021 01:25:07 PM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI: बिहार के मोतिहारी एक हैरान करने वाली घटना प्रकाश में आई है. पूर्वी चंपारण जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में आयी एक बारात को बिना दुल्हन लिए ही दूल्हा समेत वापस लौटना पड़ा. बताया जा रहा है कि वरमाला के वक्त दुल्हन ने दूल्हा के सूरत को देखकर शादी करने से मना कर दिया. परिवारीजनों ने दुल्हन से वजह पूछा तो उसने कह दिया ‘मुझे दूल्हा पसंद नहीं’इसलिए शादी नहीं करूंगी. जिस कारण बारातियों और गांव वालों से भरे शादी के पंडाल में हड़कंप मच गया.
लड़की के शादी से इनकार करने के बाद पंचायती और मनाने की कोशिश हुई, लेकिन दुल्हन नहीं मानी और आख़िरकार दूल्हा को बिना शादी किए ही बारातियों के साथ वापस लौटना पड़ा बता दें पूरा मामला जिला के पहाड़पुर थाना क्षेत्र स्थित लौकहां पकड़िया गांव का है. यहां हरसिद्धि थाना क्षेत्र के सोहन पटेल के घर सोमवार की रात बारात आई थी. बारात जब दरवाजा पर पहुंची तब उन्हें नाश्ता कराया गया. इसके बाद शादी के लिए लगाये गए वरमाला को लेकर सजाये गए स्टेज पर घर की महिलाएं दुल्हन को लेकर पहुंची.
जहां वरमाला शुरु हुआ, उसी समय जब लड़की की नजर दूल्हे पर पड़ी तो लोगों के सामने ही उसने लड़के से शादी करने से इनकार कर दिया. बता दें लड़की के अनुसार लड़का उसे पसंद नहीं है, क्योंकि लड़का देखने में सुंदर नहीं है. वहीं लड़की के शादी से इनकार करने पर कुछ बाराती उसी समय लौट गए. लेकिन सामाजिक स्तर पर लोगो ने लड़की को मनाने का प्रयास किया गया. लेकिन लड़की नहीं मानी और दूल्हा को बिना शादी किए ही वापस लौटना पड़ा.