1st Bihar Published by: Updated Tue, 15 Feb 2022 03:44:38 PM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI : बिहार में बेखौफ अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। अपराधियों का हौसला इतना बुलंद हो गया है कि वे कहीं भी किसी की भी हत्या कर आराम से निकल जाते हैं। ताजा मामला पूर्वी चंपारण के ढाका की है, जहां अपराधियों ने रजिस्ट्री ऑफिस परिसर में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई हत्या की इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के गोरगावां गांव निवासी वरुण सिंह जमीन की रजिस्ट्री को लेकर ढाका रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे थे। इसी दौरान रजिस्ट्री कार्यालय बाहर तीन की संख्या में आए अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जबतक लोग कुछ समझ पाते तबतक गोली लगने से वरुण सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी।
वारदात को अंजाम देने के बाद बेखौफ अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले के छानबीन में जुट गई है। रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में दिनदहाड़े हुई इस वारदात को लेकर इलाके के लोगों में खौफ का माहौल है।