मोतिहारी पुलिस लाइन के 12 जवान भी हुए पॉजिटिव, 24 घंटे में 77 कोरोना संक्रमित मिले

मोतिहारी पुलिस लाइन के 12 जवान भी हुए पॉजिटिव, 24 घंटे में 77 कोरोना संक्रमित मिले

MOTIHARI : खबर मोतिहारी से है जहां जिले में शुक्रवार को एक बार फिर कोरोना के तीसरी लहर का विस्फोट हुआ। 24 घंटे में 77 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि गुरुवार को 25 कोरोना संक्रमित मिले थे। पॉजिटिव मिलने वाले लोगों में मोतिहारी शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 33 पॉजिटिव शामिल हैं। 


मोतिहारी शहर कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया है। शुक्रवार को मिले नए संक्रमितों में मोतिहारी में 32, रक्सौल में सात, अरेराज में पांच, चकिया, ढाका व संग्रामपुर में चार-चार, घोड़ासहन व कोटवा में तीन-तीन, मेहसी व सुगौली में दो-दो तथा एसआरपी रक्सौल, आदापुर, पीपराकोठी, तुरकौलिया, हरसिद्धि व शरण नर्सिंग मोतिहारी के एक-एक संक्रमित शामिल हैं। 


जिले में शुक्रवार को आरटीपीसीआर के 2176 में 17, तथा एंटीजेन के 4721 में 60 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 19176 हो गई है। पुष्टि सिविल सर्जन डॉ. अंजनी कुमार ने की है। मोतिहारी पुलिस लाइन के 12 जवान भी पॉजिटिव हुए हैं। जेल के एक बन्दी की भी पॉजिटिव होने की सूचना है।