MOTIHARI: मोतिहारी पुलिस बड़ी सफलता हाथ लगी है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और बिक्रम बरार गैंग के दो सरगना को पुलिस ने रक्सौल से गिरफ्तार किया है। इनके पास से हथियार और कारतूस बरामद किया गया है। लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई के कहने पर अंबाला थाना क्षेत्र के आप नेता से 50 लाख की रंगदारी मांगी थी और नहीं मिलने पर फायरिंग कर दी थी। गिरफ्तार सरगना की पहचान शशांक पांडेय और त्रिभुवन साह के रूप में हुई है।
गिरफ्तार अपराधी बिहार में बड़ी योजना को अंजाम देने के फिराक में थे लेकिन पुलिस ने इनके प्लान को नाकाम कर दिया। ये दोनों राजस्थान के कई कांड में वांछित हैं। 22 अक्टूबर को पुलिस को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई और बिक्रमजीत सिंह उर्फ विक्रम बरार ग्रुप के सक्रिय अपराधी को हथियार के साथ रक्सौल थाना क्षेत्र में देखा गया है, जो अपराध की किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।
इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी ने सहायक पुलिस अधीक्षक, सदर, मोतिहारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रक्सौल एवं सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिया। जिसके बाद सहायक पुलिस अधीक्षक, सदर, मोतिहारी के नेतृत्व में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रक्सौल थानाध्यक्ष रक्सौल एवं रामगढ़वा थाना द्वारा नाकाबंदी करते हुए छापेमारी की और दो कुख्यात अपराधी को हथियार एवं कारतूस के साथ रक्सौल थानाक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
रक्सौल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान 1. शशांक पाण्डेय, थाना-मैनाटांड, जिला- पश्चिम चम्पारण, बेतिया और 2. त्रिभुवन साह, थाना- हरपुर, जिला-पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के रूप में हुई है। दोनों के पास से 9एमएम का पिस्टल, 2100 का नेपाली करेंसी, इंडियन करेंसी और बाइक बरामद किया गया है।
वांछित कांड :-
शशांक पाण्डेय, थाना-मैनाटांड़, जिला-पश्चिम चम्पारण, बेतिया ।
अम्बाला थाना सेक्टर 9 थाना कांड सं0-83 / 23 ( आम आदमी पार्टी के नेता एवं जिला परिषद सदस्य
मक्कखन सिंह लवाना से 50 लाख की रंगदारी एवं घर पर फायरिंग के कांड में वारंट निर्गत)
* चोमू जयपुर थाना कांड सं0-225 / 21 ( ज्वेलरी दूकान में एक करोड़ की डकैती का कांड) - बेल टूटी
आपराधिक इतिहास :-
शशांक पाण्डेय, थाना-मैनाटांड, जिला-पश्चिम चम्पारण, बेतिया । * शाहाबाद कुरूक्षेत्र थाना कांड सं0-330 / 23 ( पाँच पिस्टल की बरामदगी मामले में दर्ज कांड)
* अम्बाला पड़ाव थाना कांड सं0-360 / 20 ( डकैती का कांड) त्रिभुवन साह, थाना- हरपुर, जिला-पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी ।
* हरपुर थाना कांड सं0-95 / 15 ( मारपीट का कांड) हरपुर थाना कांड सं0-154 / 15 ( मारपीट का कांड)
छापेमारी दल के सदस्यों के नाम :-
1. राज, सहायक पुलिस अधीक्षक, सदर, मोतिहारी।
2. धीरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रक्सौल।
3. पु०नि० नीरज कुमार, थानाध्यक्ष, रक्सौल थाना ।
4. पु०नि० अखिलेश कुमार मिश्र, जिला आसूचना ईकाई, मोतिहारी । 5. पु०नि० ज्वाला कुमार सिंह, जिला आसूचना ईकाई, मोतिहारी।
6. पु०नि० मिथलेश कुमार, जिला आसूचना ईकाई, मोतिहारी।
7. पु०अ०नि० इन्द्रजीत पासवान, थानाध्यक्ष, रामगढ़वा थाना । 8. रक्सौल एवं रामगढ़वा थाना के सशस्त्र बल ।