1st Bihar Published by: Updated Wed, 06 Apr 2022 11:06:16 AM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI : बिहार में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए लगातार मशक्कत कर रही बिहार पुलिस के लिए हालात कितने मुश्किल है इसका अंदाजा बीती रात पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस को लग गया. दरअसल, पूर्वी चंपारण में अपराधियों के साथ मुठभेड़ में पुलिस कर्मी बाल बाल बचे हैं. हालांकि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक कुख्यात को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला पूर्वी चंपारण के चकिया थाना स्थित मनी छपरा गांव की है. यहां बीती रात तकरीबन 12:00 बजे पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में एक अपराधी पुलिस की गोली से जख्मी हुआ है. जख्मी अपराधी कुख्यात रक्षित श्रीवास्तव बताया जा रहा है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि उसके आधा दर्जन साथी भागने में सफल रहे हैं.
जिले के एसपी कुमार आशीष का कहना है कि अपराधियों को दबोचने के लिए पुलिस ने अभियान चलाया था. पुलिस को जानकारी मिली थी कि रक्षित श्रीवास्तव अपने गैंग के सदस्यों के साथ मनी छपरा गांव में मौजूद है और किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहा है.
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गश्त तेज की. चार बाइक पर सवार आठ अपराधियों ने जैसे ही पुलिस को देखा उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस पर की गई फायरिंग के दौरान चकिया पुलिस की बोलेरो गाड़ी पर 3 गोलियां भी लगी लेकिन जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने एक अपराधी को जख्मी कर दिया और उसकी गिरफ्तारी कर ली गई.