1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 25 Apr 2024 09:13:04 PM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI: तेज गति में आ रही यात्रियों से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस हादसे में दर्जनों यात्री घायल हो गये। घटना के बाद बस का ड्राइवर और खलासी फरार हो गया। वही ग्रामीणों की मदद से बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला गया।
जिसके बाद घायल यात्रियों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया। मोतिहारी से पतानी जा रहे यात्री लाल बाबू प्रसाद ने बताया कि नीमलई से काफी स्पीड में बस चल रही थी और अनियंत्रित होकर पलट गयी। घटना पूर्वी चंपारण जिले के पताही थाना क्षेत्र के मियागाछी के पास की है।
जहां इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी है। वही ग्रामीणों ने बताया कि ईंट बनाने के लिए चिमनी वाले सड़क के किनारे से मिट्टी काट रहे हैं जिसके कारण जगह-जगह सड़क गड्ढे में तब्दिल हो गया है। सड़क की जर्जर स्थिति के कारण यह घटना हुई।



