मोतिहारी में ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, ड्राइवर को भी मारी गोली

1st Bihar Published by: Updated Mon, 16 May 2022 09:23:30 PM IST

मोतिहारी में ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, ड्राइवर को भी मारी गोली

- फ़ोटो

 MOTIHARI: इस वक्त की बड़ी खबर मोतिहारी से आ रही है जहां एक ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान उनके ड्राइवर को भी तीन गोली लग गयी है। जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल से कई खोखा और कारतूस बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। 


घायल ड्राइवर राधे श्याम ने बताया कि वह और ठेकेदार जय प्रकाश बरियारपुर स्थित आवास से पटना जा रहे थे। इस दौरान चकिया ओवर ब्रिज के पास गाड़ी रोककर बिरयानी खाने लगे। तभी बाइक सवार दो अपराधी आ धमके और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। 


जब गाड़ी लेकर वे भागे तो अपराधियों ने पीछा कर गोली मार दी। गोली जय प्रकाश और राधे श्याम दोनों को लगी फिर भी राधे श्याम गाड़ी चलाकर मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम पहुंचा और अपने मालिक को भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 


बताया जाता है कि ठेकेदार जय प्रकाश को सिर से लेकर पांव तक कई गोली मारी गई है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।  घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची चकिया पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखा और कारतूस बरामद किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।