1st Bihar Published by: Rajiv Ranjan Updated Fri, 04 Feb 2022 04:50:53 PM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI: मोतिहारी से इस वक्त की बड़ी आ रही है जहां वज्रपात से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गयी है। वही तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये हैं। घायलों को आनन-फानन में मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के ठिकहां गांव की है।
वज्रपात की चपेट में आने से मुन्ना मुखिया की 35 वर्षीय पत्नी पिंकी देवी और एक साल की बेटी राधिका कुमारी की मौत हो गयी है। जबकि 22 वर्षीय रेशमी देवी, 4 वर्षीय खेसारी कुमार और 2 वर्षीय छठी कुमारी झुलसकर घायल हो गये। घायल तीनों को आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल भेजा गया। जहां सभी की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि तेज आंधी तूफान के दौरान परिवार के सभी लोग घर में बैठे हुए थे तभी अचानक घर के पास एक पेड़ पर बिजली गिरी जिसके बाद घर में आग लग गयी। आग में झुलसने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गयी जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों का इलाज मोतिहारी सदर अस्पताल में चल रहा है।
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई शुरू की। इस घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही गांव से लोग मौके पर पहुंचे। घटना इतनी दर्दनाक थी कि लोग भी देखकर हैरान हो गये। गांव के लोगों ने इस घटना पर दुख जताया और पीड़ित परिवार को सहायता देने की मांग की।