मोतिहारी में सामने आई स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, लाखों रुपए की दवा हो गई बर्बाद

मोतिहारी में सामने आई स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, लाखों रुपए की दवा हो गई बर्बाद

MOTIHARI : बिहार में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. खबर मोतिहारी से है, जहां स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. पताही प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीण क्षेत्र से इलाज कराने आए रोगियों को दवा बाहर से खरीदना पड़ता है. लोग दवा के लिए परेशान होते हैं. 


इन सबके बीच सरकारी दवा रोगियों को समय से नहीं मिली और अस्पताल में दवा एक्सपायर कर गई. स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से बर्बाद हुई दवाएं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन के बगल में पुरानी अस्पताल की बिल्डिंग के पीछे बगीचे में देखने को मिली. कचरे के ढेर में फेंकी गई दवाओं में दर्द की दवा, कैल्सियम, इंजेक्शन समेत कई तरह की दवाएं शामिल रहीं. दवाओं की कीमत लाखों की है. सभी दवाओं को जला दिया गया है.


सबसे आश्चर्यजनक यह कि इस दवा के बारे में अस्पताल कर्मी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. वह अस्पताल कर्मियों की लापरवाही के कारण एक्सपायर कर गईं. इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहनलाल प्रसाद पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी नहीं है. पता कर जांच की जाएगी.