1st Bihar Published by: Updated Mon, 08 Mar 2021 03:05:36 PM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI : इस वक्त एक ताजा खबर मोतिहारी जिले से सामने आ रही है, जहां रेलवे के एक इंजीनियर की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है. इंजीनियर की डेड बॉडी संदिग्ध हालत में पंखे से लटकती हुई मिली है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
घटना मोतिहारी जिले की है, जहां रेलवे लाइन दोहरीकरण का काम कर रहे रेलवे इंजीनियर की मौत हो गई है. उनकी लाश को संदिग्ध हालात में बरामद किया गया है. मृतक इंजीनियर की पहचान अमर सक्सेना के रूप में की गई है, जो बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले बताये जा रहे हैं. वह कई दिनों से मोतिहारी के पीपरा कोठी थाना के जीवधारा इलाके में एक किराये के मकान में रहे थे.
मृतक इंजीनियर अमर सक्सेना अमर त्रिशूल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत थे. सोमवार को जब उनके साथियों ने उनेह कॉल किया तो कॉल का कोई जवाब नहीं मिला. उन्होंने कई बार फोन किया लेकिन कोई भी रिस्पांस नहीं मिलने के कारण उन्हें शक हो गया. जब दोस्तों ने उनके घर जाकर देखा तो पंखे में फंदे से इंजीनियर अमर सक्सेना की डेड बॉडी लटकी हुई थी.
अमर के दोस्तों ने आनन फानन में इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी. साथ ही पुलसीवालों को भी बताया गया कि ऐसी घटना हुई है. सूचना पाकर घटना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.