राजद नेता रामबाबू सिंह का बड़हरा में जनसंपर्क अभियान, माई-बहिन योजना को घर-घर पहुँचाने का आह्वान बेतिया में दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या, ससुरालवालों पर हत्या का आरोप PURNEA: स्वाभिमान सभा में बोलीं नूतन गुप्ता, नीतीश-मोदी की जोड़ी ने बदली बिहार की तस्वीर जहानाबाद में शुरू हुआ 'माई-बहिन मान योजना' का प्रचार, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की तैयारी Bihar Crime News: आर्म्स स्मगलर निकला बिहार का यह JDU नेता, हथियार तस्करी के बड़े गिरोह का है सरगना Bihar Crime News: आर्म्स स्मगलर निकला बिहार का यह JDU नेता, हथियार तस्करी के बड़े गिरोह का है सरगना Bihar Politics: CAG की रिपोर्ट पर बिहार में सियासी घमासान, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को लपेटा Bihar Politics: CAG की रिपोर्ट पर बिहार में सियासी घमासान, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को लपेटा बिहार में शराबबंदी के बीच 994 लीटर विदेशी शराब बरामद, ट्रक के तहखाने से मिली 115 पेटी, दो तस्कर गिरफ्तार Jharkhand News: कमोड में फन फैलाए बैठा था जहरीला कोबरा, दरवाजा खोलते ही मच गई चीख-पुकार
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 27 May 2024 02:51:14 PM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI: मोतिहारी में बच्चों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान जमकर मारपीट हुई। मारपीट की इस घटना में एक युवक की जान चली गयी। हत्या के आरोप में पुलिस ने एक नाबालिग बच्चे को गिरफ्तार कर लिया है। घटना बंजरिया थाना क्षेत्र के जनेरवा गांव की है। जहां इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
मृतक की पहचान जनेरवा गांव निवासी मलबिल मियां के 28 वर्षीय पुत्र दिलशेर मियां के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मृतक की पत्नी ने बताया कि सुबह में उनका पति मजदूरी करने गए थे। काम करके शाम पांच बजे घर वापस लौट आए जिसके बाद वो घर के दरवाजे पर बैठे हुए थे तभी बच्चों के लिए बिस्किट लाने के लिए वो दुकान गई हुई थी। तभी अचानक पति की चिख सुनकर वो घर के लिए निकली। घर पहुंचने पर देखा कि उसके पति के आंख में मिर्च पाउडर डालकर पिटाई किया जा रहा है।
पति जमीन पर गिरे हुए थे और अलाउद्दीन, उसकी पत्नी सबीला और उसका नाबालिक बेटा पीट रहे थे। पिटाई की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद जब पुलिस पहुंची तो पिटाई करने वाले सभी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने घायल दिलशेर मियां को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुख्य आरोपी अब भी फरार है। पुलिस ने अलाउद्दीन के नाबालिग बेटे को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। वही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
बंजरिया थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने बताया की बच्चों के विवाद को लेकर पिटाई की गयी थी। मृतक के शरीर पर मिर्च और हल्दी का पाउडर मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चल पाएगा कि मौत का कारण क्या था? इस घटना से मृतक की पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी से कड़ी सजा दिये जाने की मांग कर रहे हैं। इस घटना से मृतक के इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।