1st Bihar Published by: Updated Tue, 11 Oct 2022 12:03:39 PM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI: खबर मोतिहारी की है, जहां सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई। घटना अरेराज-छपवा मेन रोड पर पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सिसवा कान्ही टोला में अवस्थित मंदिर के पास की है। यहां तेज रफ्तार बस ने बच्ची को ठोकर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद लोगों का गुस्सा फूट उठा। उन्होंने कुछ दूर पीछा कर बस को पकड़ लिया। हालांकि मौका पाकर बस का ड्राइवर फरार हो गया। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच गई और लोगों को शांत कराया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कवायद में जुटी है।
घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ सिसवा कोडर गांव के हरगुन सिंह की 13 साल की बेटी रिंकु कुमारी घर का सामन लाने सिसवा मंदिर चौक के पास स्थित जनवितरण प्रणाली की दुकान पर जा रही थी। अचानक अनियंत्रित बस ने बच्ची को कुचल दिया। मौके पर पुलिस पहुंच गई और आगे में कार्रवाई जारी है।