MOTIHARI: मोतिहारी से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां एक बिजली मिस्त्री की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी। घटना लखौरा थाना क्षेत्र के नौरंगिया गांव की है जहां इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। दिनदहाड़े हुई हत्या की इस वारदात को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित लोगों ने हंगामा मचाया और मामले की जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग पुलिस से की। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि लखौरा थाना क्षेत्र के गणेश टोला निवासी बिजली मिस्त्री पप्पू कुमार किसी काम से नौरंगिया गांव गया हुआ था जहां कुछ लोगों ने उस पर चाकू से हमला बोल दिया। सीने में चाकू लगने से वो गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले जाने लगे तभी गंभीर रूप से घायल बिजली मिस्त्री ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
इस घटना के बाद लोग उग्र हो गये और लखौरा में हंगामा करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। वही हंगामा कर रहे लोगों को काफी मशक्कत के बाद शांत कराया। घटना के संबंध में स्थानीय मुखिया रमेश यादव ने बताया कि बिजली मिस्त्री पप्पू से कुछ लोगों का पुराना विवाद चल रहा था।
मुखिया ने कहा कि इसी रंजिश को लेकर पप्पू की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस घटना की सभी बिन्दुओं की जांच कर रही है। वही इस घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोग मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।