MOTIHARI: आंगनबाड़ी सेविकाओं में दो अधिकारियों के आदेश को लेकर कंफ्यूजन हो गया है कि आखिर वह किस अधिकारी का आदेश माने. मोतिहारी में एक अधिकारी ने मानव श्रृंखला तो दूसरे ने दूसरे कार्यक्रम में एक ही दिन शामिल होने का आदेश जारी कर दिया है.
अब आंगनबाड़ी सेविका निदेशक का आदेश माने या डीपीओ का आदेश माने. आईसीडीएस निदेशक ने फरमान पोषण विशेष दिवस मनाने का जारी किया है. वही, जिला डीपीओ आईसीडीएस लाभार्थियों के साथ मानव श्रृंखला में भाग लेने का निर्देश दे दिया है. सेविकाओं में कंफ्यूजन बना हुआ है कि किस आदेश का पालन करें और किसका नहीं.
मानव श्रृंखला को लेकर प्रेशर में अधिकारी
19 जनवरी को होने वाले मानव श्रृंखला को लेकर पूरे बिहार के अधिकारी तैयारियों को लेकर प्रेशर में हैं. इस प्रेशर के कारण ही इस तरह की गलती हो रही है. क्योंकि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को टारगेट दिया गया है. अधिकारी भी किसी भी चूक होने को लेकर दिन रात इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं. अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने के लिए अपील कर रहे हैं. वही, सीएम नीतीश कुमार भी जल जीवन यात्रा के दौरान हर सभा में लोगों से इस मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील पहले ही कर चुके हैं. जबकि विपक्ष इसका विरोध कर रहा है.