MOTIHARI : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. आये दिन हत्या और लूट जैसे बड़े आपराधिक मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला मोतिहारी का है. जहां दिनदहाड़े अपराधियों ने ज्वेलरी के दो दुकानों को अपना निशाना बनाया है. अपराधी लगभग 20 लाख के गहने लूटकर फरार हो गए हैं.
वारदात पूर्वी चंपारण जिले के पीपराकोठी थाना इलाके की है. जहां थाने से महज कुछ कदम की दूरी पर अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. अपराधी दिनदहाड़े तकरीबन 20 लाख रुपये के गहने लेकर फरार हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ज्वेलरी दुकानों का ताला तोड़कर अपराधी 20 लाख के गहने लेकर भाग गए.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस टीम मामले की छानबीन में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है. इलाके में नाकाबंदी कर गाड़ियों की तलाशी लीजा रही है. अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.