MOTIHARI : खबर पूर्वी चंपारण जिले से, जहां मोतिहारी पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मोतिहारी पुलिस ने लोडेड पिस्टल के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उन दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों की गिरफ्तारी संग्रामपुर थाना पुलिस ने मधुबनी बाजार इलाके से की है।
पुलिस ने इन दोनों के पास से लोडेड पिस्टल भी बरामद किया है। पुलिस को आशंका है कि यह दोनों हथियार के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।