मोतिहारी के बेखौफ अपराधी: युवक की गोली मारकर हत्या, धारदार हथियार से गला भी रेत डाला

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 05 Sep 2023 05:11:55 PM IST

मोतिहारी के बेखौफ अपराधी: युवक की गोली मारकर हत्या, धारदार हथियार से गला भी रेत डाला

- फ़ोटो

MOTIHARI: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं। शायद यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक अपराध की वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला मोतिहारी के संग्रामपुर स्थित घुसियार गांव का है। जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। 


अपराधियों ने पहले गोली मारकर युवक की हत्या कर दी। फिर धारदार हथियार से युवक का गला रेत दिया। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलते ही अरेराज डीएसपी रंजन कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस मृतक की पहचान कराने में जुटी है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।