मोतिहारी का शार्प शूटर पप्पू बिल्ला बेंगलुरू से गिरफ्तार, RTI कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल की हत्या के बाद से था फरार

मोतिहारी का शार्प शूटर पप्पू बिल्ला बेंगलुरू से गिरफ्तार, RTI कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल की हत्या के बाद से था फरार

MOTIHARI: मोतिहारी की हरसिद्धि थाने की पुलिस ने शार्प शूटर पप्पू बिल्ला को बेंगलुरु से  गिरफ्तार किया है। चर्चित आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल हत्या के आरोपी को पुलिस ने दबोचा। हरसिद्धि ब्लॉक गेट पर दिनदहाड़े गोली मारकर शूटर पप्पू ने विपिन अग्रवाल की हत्या कर दी थी। 


पुलिस कप्तान के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। जिसके बाद शार्प शूटर पप्पू बिल्ला को बेंगलुरु से पकड़ा गया। सुगौली के भटहा गांव का रहने वाला पप्पू हत्याकांड के बाद फरार हो गया था। हत्या को अंजाम देने के बाद वह बेंगलुरु में छिपकर बैठा था। उसके खिलाफ विभिन्न थाने में कई मामले दर्ज है। 


एसपी काँतेश मिश्र ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस लगातार अपराधियों पर विशेष नजर रख रही है। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। अपराधी चाहे जो भी हो ज्यादा दिनों तक पुलिस से बच नहीं पाएगा।