बिहार में बेखौफ अपराधी: फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में 15 लाख की लूट, गन प्वाइंट पर कर्मियों को बनाया बंधक

बिहार में बेखौफ अपराधी: फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में 15 लाख की लूट, गन प्वाइंट पर कर्मियों को बनाया बंधक

MOTIHARI: बिहार में अपराधी बेलगाम होते जा रहे है ताजा मामला मोतिहारी से है जहां अपराधियों ने एक फाइनेंस कंपनी में लूटपाट मचायी है. और लगभग 15 लाख रुपया लूट लिया है. और  सभी कर्मियों को एक कमरे में बंद कर फरार हो गए.


यह घटना ढ़ाका थाना क्षेत्र के पचपकड़ी रोड में स्थित स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस कम्पनी के ऑफिस का है जहां से लगभग 15 लाख रुपया लूट लिया गया है. बताया जा रहा है तीन बाइक से छह की संख्या में अपराधी आए थे और सभी अपराधी मास्क लगाये हुए थे और उनके हाथ में पिस्तौल और चाकू था. 


 इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सिकरहना DSP अशोक कुमार और ढ़ाका इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुमार मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने घटना के समय ऑफिस में मौजूद फाइनेंस कंपनी के सभी 15 कर्मियों को पूछताछ करेगी. फिलाहल पुलिस इस घटना को संदेहास्पद मान रही है. वही पुलिस घटना की जांच में जुट गई है और CCTV को खंगाल रही है. फिलहाल फाइनेंस कंपनी के ब्रांच को सील कर दिया गया है और किसी को भी ब्रांच के अंदर जाने पर रोक लगा दी गई है.


बताया जा रहा है कि अपराधियों ने ब्रांच मैनेजर सूरज कुमार को पीटा और एक कर्मी इमरान को चाकू से वार कर घायल कर दिया. फिर अपराधियों ने सभी कर्मियों को एक कमरे में बंद कर दिया और  दो दिनों के कलेक्शन का लगभग 15 लाख रुपया लूटकर फरार हो गए.