ब्रेकिंग न्यूज़

बगहा में खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने NH-727 पर किया चक्का जाम, प्रशासन से मांगा समस्या का समाधान बिहार में अपराधी बेलगाम: सारण में दिनदहाड़े 7 लाख की लूट, पेट्रोल पंप कर्मी को बनाया निशाना सीतामढ़ी में बच्चा चोर समझकर मानसिक विक्षिप्त युवक की भीड़ ने की पिटाई, हालत गंभीर बड़हरा से अयोध्या के लिए तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था रवाना, अजय सिंह ने झंडी दिखाकर 80 श्रद्धालुओं को किया प्रस्थान Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश शिवहर की तीन पंचायतों पर कुदरत हुई मेहरबान, रातभर बारिश से किसानों के चेहरे खिले Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग

बिहार में जेल में बंद कुख्यात अपराधी के तकिये के नीचे नोट की गड्डियां मिलीं: आरा में नईम मियां के पास से मोटी रकम बरामद

1st Bihar Published by: RAKESH KUMAR Updated Sat, 28 Jan 2023 10:51:10 PM IST

बिहार में जेल में बंद कुख्यात अपराधी के तकिये के नीचे नोट की गड्डियां मिलीं: आरा में नईम मियां के पास से मोटी रकम बरामद

- फ़ोटो

ARA: बिहार के सबसे कुख्यात अपराधियों में शुमार किया जाने वाला नईम मियां कानून की कैद में रहकर भी ऐश कर रहा था. जेल में बद नईम मियां बीमारी के बहाने अस्पताल में भर्ती हो गया था. शनिवार की देर शाम जब अस्पताल के कैदी वार्ड की तलाशी ली गयी तो नईम मियां के तकिये से नीचे नोटों नोट की कई गड्डी बरामद की गयी.


आरा से मिल रही खबर के मुताबिक शनिवार की शाम आरा सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में छापेमारी की गयी. इस छापेमारी में उस कमरे की तलाशी ली गयी जहां नईम मियां को रखा गया था. पुलिस ने जब नईम मियां के तकिये को उठाया तो नोट के अंबार को देखकर चौंक गयी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसके तकिये के नीचे से 70 हजार रूपये बरामद हुए हैं. ये हाल तब है जब कैदी वार्ड की निगरानी के लिए 24 घंटे पुलिस तैनात रहती है. आरा पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है कि नईम मियां के पास इतने रूपये कहां से पहुंचे. 


कौन है नईम मियां

नईम मियां आरा-बक्सर से लेकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आतंक का पर्याय माना जाता है. वह आरा स्टेशन परिसर में बहुचर्चित गोला व्यवसायी कृष्णा सिंह समेत दोहरा हत्याकांड के अलावा एक दर्जन से ज्यादा बेहद संगीन मामलों का आरोपी है. उसके खिलाफ आरा और बिहार के दूसरे जिलों में ही नहीं बल्कि मुंबई तक में कई मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ मुंबई में 5 लाख की सुपारी लेकर हत्या करने का आरोप है. आरा के चर्चित गोला व्यवसायी कृष्णा सिंह की गोलियों से भूनने, आरा स्टेशन परिसर में अंधाधुंध गोलियां बरसा कर दो दोस्तों की हत्या करने सहित कई संगीन वारदातों को अंजाम देने का आरोप है. बिहार पुलिस ने नईम मियां की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार का इनाम घोषित किया था. बाद में उसने आरा के एसपी के पास सरेंडर कर दिया था. इसको लेकर भी कई चर्चा हुई थी. 


अस्पताल में खुला छोड़ दिया

नईम मियां पर ये भी आरोप लगा था कि वह आरा जेल में रहकर आपराधिक गैंग चला रहा है. लिहाजा उसे भागलपुर जेल ट्रांसफर कर दिया गया था. लेकिन कुछ ही दिनों में वह वापस लौट आया. फिर वह बीमारी का हवाला देकर जेल से अस्पताल में भर्ती हो गया. लंबे समय से वह आरा सदर अस्पताल में रह रहा था. शनिवार को कैदी वार्ड में तलाशी हुई तो उसके तकिये के नीचे नोटों का बंडल बरामद हुआ.