दो महीने फ्री में आनाज देगी मोदी सरकार, 5 किलो चावल और 5 किलो गेंहू बिना पैसे के बांटा जायेगा

दो महीने फ्री में आनाज देगी मोदी सरकार, 5 किलो चावल और 5 किलो गेंहू बिना पैसे के बांटा जायेगा

PATNA : कोरोना महामारी के बीच मोदी सरकार ने एक बड़ा एलान किया है. केंद्र सरकार ने पिछले साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जरूरतमंद परिवारों को फ्री में अनाज देने का निर्णय लिया है. अगले महीने मई और जून तक गरीबों को 5 किलो मुफ्त में आनाज दिया जायेगा. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के तहत मिलने वाला यह अनाज कोरोना संकट के दौर में उन्हें भुखमरी से बचाने में मदद कर सकता है. देश भर में तक़रीबन करीब 80 करोड़ लोगों को बिना पैसे के आनाज दिए जायेंगे.  


शुक्रवार को केंद्र सरकार के अधिकारियों ने कहा कि करीब 80 करोड़ लोगों को दो महीनों के लिए प्रति माह प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता के अनुरूप सरकार ने 80 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त अनाज देने का फैसला किया है जैसा कि पिछले साल लगाए गए लॉकडाउन के दौरान किया गया था.


सेंट्रल गवर्नमेंट के अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का इस बात पर जोर है कि देश जब कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहा है तब यह जरूरी है कि गरीबों को पोषण सहायता मिले. इस पहल पर केंद्र 26,000 करोड़ रुपए से अधिक खर्च करेगी. आपको बता दें कि बता दें कि पिछले साल लॉकडाउन के दौरान भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त राशन मिला था.



गौरतलब हो कि इस योजना के तहत राशनकार्ड धारकों को लाभ मिलेगा. अगर आपके राशन कार्ड में 4 लोगों के नाम दर्ज हैं तो सभी को 5-5 किलो यानी कुल 20 किलो अनाज मिलेगा. यह अनाज आपको राशनकार्ड पर हर महीने मिलने वाले अनाज से अलग होगा. यानी अगर आपको एक महीने में राशन कार्ड पर 5 किलो अनाज मिलता है तो अब मई और जून में आपको 5 + 5 यानी कुल 10 किलो अनाज मिलेगा.