1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 29 Nov 2023 05:42:36 PM IST
- फ़ोटो
DELHI: देश के 5 राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में चुनाव हो चुके हैं जबकि कल 30 नवंबर को तेलंगाना में चुनाव होने हैं। 3 दिसंबर को सभी राज्यों में वोटों की गिनती होगी। जिस पर तमाम दलों की नजर बनी हुई है। सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।
3 दिसंबर को 5 राज्यों के आने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जब दिल्ली में मीडिया ने बात की तब उन्होंने दावा किया कि सब जगह पर हमलोग जीतेंगे। उन्होंने कहा कि सब जगह का अच्छा रिपोर्ट आएगा।
लालू ने कहा कि अब मोदी का खेला खत्म है। ई लोग फालतू का बात करता है। नीतीश कुमार का कोई मुकाबला नहीं है। बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दिल्ली में यह बात कही। बताया जा रहा है कि आज देर शाम राजद सुप्रीमो दिल्ली से पटना आएंगे। पटना एयरपोर्ट पर लालू के समर्थक पहुंचे हुए हैं। अपने नेता का इंतजार कर रहे हैं।