मोबाइल के लिए दोस्त बना दोस्त का कातिल, माथे पर डंडे से हमला कर ले ली जान, आरोपी फरार

मोबाइल के लिए दोस्त बना दोस्त का कातिल, माथे पर डंडे से हमला कर ले ली जान, आरोपी फरार

NAWADA: नवादा में दो दोस्त मोबाइल के लिए आपस में उलझ गये। इस दौरान दोनों के बीच बकझक होने लगी। बात इतनी बढ़ गयी की एक दोस्त ने दूसरे पर डंडे से हमला कर दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। 


घटना बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के मस्तानगंज मोहल्ले की है। जहां इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। मृतक की पहचान कमालपुर मुहल्ला निवासी मोहम्मद इरशाद के 15 वर्षीय पुत्र मोहम्मद ईशफाक के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों दोस्त मोबाइल को लेकर झगड़ रहे थे।


 इतने में ही उसका दोस्त छोटू ने उसके सिर पर डंडे से हमला कर दिया जिससे मौके पर ही इशफाक की मौत हो गयी। घटना के बाद आरोपी छोटू मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और मामले की छानबीन शुरू की। 


आरोपी छोटू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। वहीं सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने बताया कि मस्तानगंज गांव के पास दो दोस्तों के बीच मोबाइल को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के माथे के पिछले हिस्से में डंडे से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।