1st Bihar Published by: Updated Thu, 10 Mar 2022 12:48:01 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार विधानसभा में आज मनरेगा को लेकर तेजस्वी यादव की तरफ से पेश किए गए आंकड़ों पर जोरदार हंगामा हुआ है. राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि सरकार की तरफ से सदन में बुधवार को जो आंकड़े दिए गए वह बिल्कुल सही थे. इसके बावजूद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन के अंदर और सदन के बाहर मीडिया में गलत आंकड़े पेश किए. इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया.
इस मामले पर विजय चौधरी ने कहा कि यह अच्छा नहीं है की नेता प्रतिपक्ष सदन मे ना रहे या मंत्री नहीं रहे तो सदन अधूरा रह जाएगा. सरकार चाहती है की विपक्ष भी सदन मे रहे है. नेता प्रतिपक्ष सदन मे आये. दरअसल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी का सदन मे ऐलान किया कि जब तक मंत्री सदन मे रहेंगे तब तक सदन में मैं नहीं आऊंगा. जिसके बाद तेजस्वी राजद विधायकों के साथ सदन से निकले.
तेजस्वी यादव इस दौरान जबरदस्त तेवर में नजर आए. तेजस्वी यादव ने चुनौती दिया कि इस मामले पर सरकार गलत बयानी कर रही है. इसके बाद सदन में तेजस्वी इतने गुस्से में थे कि उन्होंने अपने विधायकों तक को खड़ा करा दिया. सदन में काफी देर तक जबरदस्त हंगामा देखने को मिला है. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी सभी को शांत कराते नजर आए हैं. विपक्ष इस मामले पर सदन में गलत जवाब देने के लिए मंत्री श्रवण कुमार से माफी मांगने की मांग करता रहा है.