MLC में हिस्सेदारी नहीं मिलने से मांझी नाराज, HAM बोली.. NDA के लिए खतरे की घंटी है

MLC में हिस्सेदारी नहीं मिलने से मांझी नाराज, HAM बोली.. NDA के लिए खतरे की घंटी है

PATNA : विधान परिषद चुनाव को लेकर एनडीए में बड़ा बवाल मच गया है. बीजेपी और जेडीयू से हिस्सेदारी नहीं मिलने के बाद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा एनडीए से नाराज हो चुकी है. पार्टी ने एक विधान परिषद सीट पर अपनी दावेदारी पेश की थी लेकिन जेडीयू और बीजेपी ने दो-दो सीटें आपस में बांट ली. जिसके बाद जीतन राम मांझी की पार्टी नाराज है. इसका नतीजा यह हुआ कि आज विधान परिषद उम्मीदवारों के नामांकन के मौके पर ना तो पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ही मौजूद रहे और ना ही उनके पार्टी का कोई और सदस्य.


उधर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव दानिश रिजवान में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को हिस्सेदारी नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है दानिश रिजवान ने कहा है कि एनडीए में सभी दलों को उनका वाजिब हक मिलना चाहिए हमने अपनी बात से दोनों बड़े घटक दलों को अवगत करा दिया था इसके बावजूद हमको हिस्सेदारी नहीं दी गई रिजवान ने इससे एनडीए के लिए खतरे की घंटी बताया है.


इसके पहले राज्यसभा चुनाव में एनडीए उम्मीदवारों के नामांकन के मौके पर जीतन राम मांझी शामिल हुए थे. लेकिन आज उन्होंने एमएलसी उम्मीदवारों के नामांकन से दूरी बना ली. दानिश रिजवान ने कहा है कि पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में बीजेपी जेडीयू के फैसले से गहरी नाराजगी है. पार्टी के नेता जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन को इससे अवगत भी करा दिया गया है. ऐसे में आने वाले वक्त में अगर एनडीए के अंदर कुछ होता है तो इसके लिए उनकी पार्टी जिम्मेदार नहीं होगी.