MLC चुनाव : एनडीए की झोली में सबसे अधिक सीटें, जानिए.. कहां से किसको मिली जीत

MLC चुनाव : एनडीए की झोली में सबसे अधिक सीटें, जानिए.. कहां से किसको मिली जीत

PATNA : बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार कोटे की 24 सीटों के चुनाव की मतगणना जारी है। अभी तक 24 में से 20 सीटों पर नतीजे आ चुके हैं। अभी तक की मतगणना पर नजर डालें तो एनडीए को बढ़त मिल चुकी है। अभी तक एनडीए को 11 सीटों पर जीत हासिल हुआ है जबकि 5 सीटों पर आरजेडी की जीत हुई है। 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मारी है। वहीं एक सीट पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है।


मुजफ्फरपुर से जेडीयू के दिनेश सिंह ने जीत हासिल की है। पूर्णिया से बीजेपी के दिलीप जायसवाल जीते हैं। वैशाली से राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के भूषण राय ने जीत दर्ज की है। आरा सीट से जदयू उम्मीदवार राधाचरण शाह जीते हैं। पटना से आरजेडी के उम्मीदवार कार्तिक कुमारने जीत हासिल की है। नालंदा से जेडीयू की उम्मीदवार रीना यादव जीत चुकी हैं। गोपालगंज सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह जीते हैं। नवादा से निर्दलीय उम्मीदवार अशोक यादव ने जीत दर्ज की है जबकि मधुबनी से निर्दलीय प्रत्याशी अम्बिका गुलाब यादव चुनाव जीत चुकी हैं।


इधर, समस्तीपुर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार तरुण कुमार ने जीत हासिल की है। वहीं पश्चिम चंपारण से आरजेडी के उम्मीदवार सौरव कुमार की जीत हुई है। सासाराम से बीजेपी के संतोष कुमार सिंह जीत चुके हैं। वहीं कटिहार सीट से एनडीए के अशोक अग्रवाल ने जीत हासिल की है। सारण सीट से निर्दलीय उम्मीदवार सच्चिदानंद रायजीते हैं। औरंगाबाद से बीजेपी के दिलीप सिंह चुनाव जीत चुके हैं। वहीं भागलपुर-बांका सीट से जेडीयू के विजय कुमार सिंहने जीत दर्ज की है।


बात करें गया सीट की तो यहां से आरजेडी के कुमार नागेन्द्र उर्फ रिंकू यादव जीत चुके हैं। वहीं मुंगेर से आरजेडी के ही अजय कुमार सिंह ने जीत हासिल की है। सीतामढ़ी सीट से जेडीयू की रेखा देवी चुनाव जीत चुकी हैं जबकि सीवान सीट से आरजेडी के विनोद जायसवाल ने जीत दर्ज की है।