PATNA : विधान परिषद चुनाव के लिए आज मतगणना का काम जारी है। अलग-अलग सीटों पर उम्मीदवारों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है लेकिन शुरुआती बढ़त जेडीयू को मिली है। जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार दिनेश सिंह ने मुजफ्फरपुर सीट पर एक बार फिर एक तरफा बढ़त बना ली है। उनके सामने मैदान में उतरे आरजेडी के उम्मीदवार बाहुबली शंभू सिंह की स्थिति पतली नजर आ रही है। शुरुआती रुझान के मुताबिक दिनेश सिंह ने पहली वरीयता के वोटों में बड़ी बढ़त बनाई है। अगर पहली वरीयता के जरूरी मत दिनेश सिंह को हासिल हो जाते हैं तो चुनाव का नतीजा भी जल्द आ जाएगा।
आपको बता दें कि स्थानीय निकाय कोटे से विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव हुए थे। उसके लिए मतगणना आज सुबह 8:00 बजे शुरू हो चुकी है। इस चुनाव में एनडीए गठबंधन की तरफ से बीजेपी के 12 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है। जेडीयू के 11 और पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के एक उम्मीदवार की किस्मत का फैसला होना है। उधर आरजेडी के 23 उम्मीदवारों में जीत का सेहरा कितनों के माथे पर सजता है यह देखना होगा। लिफ्ट के एक उम्मीदवार की किस्मत का फैसला होना है जबकि इन दोनों गठबंधन के अलावे कांग्रेस वीआईपी और चिराग पासवान की पार्टी के उम्मीदवारों की किस्मत भी दांव पर लगी हुई है।
राजधानी पटना में आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के अंदर मतगणना केंद्र बनाया गया है। यहां सुबह 8:00 बजे काउंटिंग शुरू हो चुकी है हालांकि शुरुआती रुझान अब तक सामने नहीं आया । इसके अलावा सभी सीटों पर भी मतगणना का काम जारी है।
शुरुआती बढ़त के बाद जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने दावा किया है कि विधान परिषद चुनाव में एनडीए गठबंधन बड़ी जीत की तरफ आगे बढ़ रहा है। उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि सभी 24 सीटों पर एनडीए की जीत होगी, तेजस्वी यादव का दावा आज चुनाव नतीजों के साथ औंधे मुंह गिरने वाला है। जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि बिहार में नीतीश कुमार ने पंचायती राज्य स्तर पर जो काम किया है उसका नतीजा आज विधान परिषद चुनाव में देखने को मिलेगा।
मुजफ्फरपुर में जेडीयू उम्मीदवार दिनेश सिंह की जीत लगभग तय मानी जा रही है। दिनेश सिंह को 5171 पहली वरीयता के वोट मिले हैं जबकि शंभू सिंह को केवल 767 वोट ही मिले हैं। इसके साथ ही यह तय हो गया है कि दिनेश सिंह एक बार फिर विधान परिषद के लिए निर्वाचित होंगे हालांकि अधिकारी के ऐलान होना बाकी है।