MADHUBANI: बड़ी खबर मधुबनी से जहां मिड डे मील खाने से दर्जनों बच्चे बीमार हो गए. बच्चों के बीमार होने की खबर के बाद सैंकड़ों की तादाद में स्थानीय लोगों ने स्कूल में जमकर हंगामा स्कूल की घेराबंदी कर दी. हालांकि बच्चों की हालत ठीक होने के बाद उन्हें इलाज कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
घटना मधेपुर थाना इलाके के प्रसाद गांव मिड्ल स्कूल की है जहां बच्चों को स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही मिड डे मील दिया गया. मिड डे मील खाने के बाद बच्चों की हालत खराब होती गई. कुछ देर बाद बच्चों की हालत जब ज्यादा खराब होने लगी तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बताया जा रहा है कि मिड डे मील में छिपकली के गर गया था जिसके चलते बच्चों का खाना विषैला हो गया था. हालांकि बच्चों की हालत ठीक होने के बाद उनके माता-पिता ने राहत की सांस ली.