PATNA: लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान आज तब हैरान रह गये जब उन्हें उनके पटना ऑफिस में फुलवारीशरीफ से एक सब्जी बेचने वाला का कॉल आया. कॉल करन वाले ने कहा कि उसे एक अंगूठी मिली थी. उसने चिराग पासवान की तस्वीरों में उन्हें वह अंगूठी पहने देखा था. उसे लग रहा है कि जो अंगूठी उसे मिली है वह चिराग पासवान का ही है. वाकई चिराग पासवान की अंगूठी गुम हो गयी थी। अंगूठी को लेकर नाउम्मीद हो चुके चिराग पासवान को इस फोन कॉल ने हैरान कर दिया।
दो दिन पहले गुम हुई थी अंगूठी
दरअसल 22 अप्रैल को चिराग पासवान पटना के फुलवारीशरीफ में बाबा चौहरमल मेला में पहुंचे थे. वहां भारी भीड़ थी. लोग की भीड़ में चिराग की अंगुली से रत्नजड़ित सोने की अंगूठी गिर गयी. जब लोगों की भीड़ के बीच चिराग बाहर निकले तो पता चला कि उनकी अंगूठी गिर गयी है. लेकिन उस मेले में एक छोटी अंगूठी को ढ़ूढ़ पाना संभव नहीं था।
आज सुबह फुलवारीशरीफ से चिराग पासवान के पटना स्थिति आवास सह कार्यालय में सब्जी विक्रेता का कॉल आया. उसने कहा कि उसे एक अंगूठी मिली है. सब्जी विक्रेता ने बताया उसने चिराग पासवान की तस्वीरों में उन्हें वह अंगूठी पहने देखा है. उसके बाद चिराग पासवान ने सब्जी विक्रेता को अपने घर पर बुलवाया. सब्जी विक्रेता पूरे परिवार के साथ चिराग के घर पहुंचा. उसने चिराग को अंगूठी लौटायी।
बाद में चिराग ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने तो ये सुन रखा था कि मेले में बच्चे गुम हो जाते हैं तो वापस नहीं मिलते. यहां तो उनकी अंगूठी वापस मिल गयी. उन्हें अंगूठी वापस मिलने से ज्यादा खुशी इस बात की है कि उनका समाज इमानदार है. वह मुझे अपने परिवार समझता है।