1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 10 Jun 2024 08:29:30 AM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI : बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। इसी कड़ी में अब हत्या का एक ताजा मामला मोतिहारी से निकल कर सामने आ रहा है। जहां मेला देखकर घर लौट रहे युवक पर बदमाशों ने गोली चला दी। जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है।
जानकारी के अनुसार, मोतिहारी-कोटवा पथ पर हरदिया गांव के समीप बाइक सवार अपराधियों द्वारा एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र के मजुराहा कॉलोनी निवासी राजीव पटेल (30) के रूप में हुई है। वह कोर्ट में काम करता था। इस घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने संदेह के आधार पप्पू ठाकुर नामक एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
वहीं, इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि राजीव शाम में तुरकौलिया थानाक्षेत्र से मेला देखकर बाइक से अपने घर लौट रहा था। राजीव बाइक चला रहा था। उसके पीछे छतौनी थानाक्षेत्र के छोटा बरियापुर मोहल्ला निवासी पप्पू ठाकुर बैठा था। जैसे ही दोनों हरदिया गांव के समीप पहुंचे, पीछे से आ रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने राजीव को रुकने को कहा। जैसे ही राजीव ने बाइक रोकी, दूसरी बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने नजदीक से राजीव के सिर में गोली मार दी। करीब से गोली लगने से राजीव की मौके पर ही मौत हो गयी। उसके बाद परिवार समेत पूरे गांव में खलबली मच गयी।
उधर, घटना की सूचना पर सदर डीएसपी-2 पीपराकोठी जितेश कुमार पांडेय, मुफस्सिल थानाध्यक्ष मनीष कुमार सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। राजीव के परिजन भी मौके पर पहुंच गये। राजीव के पिता विनोद प्रसाद ने बताया कि पप्पू ठाकुर नाम के एक व्यक्ति ने राजीव को तीन बजे दिन में घर से बुलाकर लाया था। उसके साथ अन्य लोग भी थे। पुलिस ने पप्पू को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस संभावित इलाकों में छापेमारी भी कर रही है।