DELHI : देश में बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ आज संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन जबरदस्त हंगामा देखने को मिला है. मानसून सत्र के दूसरे दिन 11:00 बजे जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी दलों के सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया. लोकसभा में विपक्ष के सांसदों में प्ले कार्ड लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए.
विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बावजूद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में प्रश्नोत्तर काल की कार्यवाही शुरू की हंगामे के कारण सवाल और जवाब दोनों नहीं सुने जा रहे थे इस बीच विपक्षी सदस्य वेल में पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे विपक्ष के रवैए पर ओम बिरला ने सदन में यहां तक कह दिया कि विपक्ष सदन में चर्चा नहीं चाहता प्रश्नोत्तर काल को बाधित करने का कोई मतलब नहीं है विपक्ष का हंगामा नहीं थमा तो आखिरकार इस स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही 2:00 बजे तक स्थगित कर दी