PATNA : बिहार के मेडिकल स्टूडेंट के लिए एक अच्छी खबर है. राज्य सरकार अब बिहार में एमबीबीएस कोर्स में सीटों की संख्या बढ़ाने जा रही है. इसके लिए सरकार ने तैयारी भी पूरी कर ली है. राज्य सरकार के इस फैसले के पीछे मकसद है कि बिहार के मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडिकल पढ़ाई के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़े.
राज्य सरकार इसके लिए प्रदेश में 3 नए मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया, मधेपुरा और नालंदा के पावापुरी में एमबीबीएस सीटों की संख्या बढ़ाने जा रही है. कोरोना काल में स्वास्थ्य सुविधाओं की अहमियत को देखते हुए राज्य सरकार ने बिहार में स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर बनाने की तैयारी की है और इसके लिए अब मेडिकल सेक्टर पर खास जोर दिया जा रहा है.
इसके लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्धारित नॉम्स के अनुरूप इन मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक 1423 नए पदों का सृजन किया गया है. वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इसके लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर, चिकित्सक शिक्षक और गैर शैक्षणिक पदों का सृजन किया जाएगा. इसके लिए जल्द ही नियुक्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.