मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, कई जिलों में भारी बारिश के साथ ओले पड़ने की संभावना

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, कई जिलों में भारी बारिश के साथ ओले पड़ने की संभावना

PATNA :  बिहार के अन्य हिस्सों में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलने वाला है। मौसम विभाग ने आज  शुक्रवार को आंधी तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए अलर्ट में कहा गया है कि बिहार के कई हिस्सों में ओले भी पड़ सकते हैं.

मौसम विभाग के तरफ से यह अलर्ट भागलपुर, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार के लिए जारी किया गया है. जारी अलर्ट में यह कहा गया है कि शुक्रवार सुबह 10 बजे तक इन पांच जिलों में तेज बारिश के साथ ही साथ ओले गिरने की संभावना है, 

मौसम विभाग के मुताबिक हिमालय के तटवर्ती क्षेत्रों में ओलावृष्टि का असर बिहार में भी दिखेगा. पाकिस्तान के तटवर्ती क्षेत्रों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत की तरफ रुख कर रहा है जिसकी वजह से जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में दो दिनों से  बारिश हो रही  है. इसका असर बिहार में भी आज दिखेगा.