PATNA : बिहार में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदला है। औरंगाबाद समेत कई जिलों में बारिश की संभावना जतायी जा रही है। अगले दो से तीन घंटे में तेज बारिश और वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, जमुई, बांका, मुंगेर, भोजपुर, गया, नवादा, भागलपुर, बेगूसराय, खगड़िया जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना जतायी जा रही है।
मौसम विभाग की ओर से लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने को कहा गया है। लोगों से यह आग्रह किया गया है कि वे सतर्क और सावधान रहें। यदि खूले में है तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान की शरण लें। ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें।
वही पिछले कई दिनो से भीषण गर्मी की मार झेल रहे मुंगेर के लोगों को आज थोड़ी राहत मिली है। मुंगेर में मौसम ने अचानक अपना मिजाज बदला है। वज्रपात, तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। इससे मौसम में अचानक बदलाव देखा गया। वही हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंहपुर गांव निवासी 32 वर्षीय दिवाकर कुमार की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी।
जिस वक्त तेज आंधी बारिश हो रही थी उस समय वह घर के बाहर खड़ा था तभी ठनका गिरा और उसकी चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।