कैंसिल हुए मैट्रिक के सोशल साइंस की परीक्षा आज, 1525 सेंटर बनाये गए

कैंसिल हुए मैट्रिक के सोशल साइंस की परीक्षा आज, 1525 सेंटर बनाये गए

PATNA : बिहार बोर्ड आज मैट्रिक के की परीक्षा में कैंसिल हुए सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा ले रहा है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से राज्य के 1525 से केंद्रों पर मैट्रिक के की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा का आयोजन किया गया है। परीक्षा को लेकर बोर्ड की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सामाजिक विज्ञान की परीक्षा प्रथम पाली में आयोजित होगी। वही 9 मार्च को सिवान जिले के महाराजगंज अनुमंडल के तीन परीक्षा केंद्रों पर अंग्रेजी की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इन परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड की तरफ से परीक्षा सामग्री भी भेज दी गई है। 


आपको याद दिला दें कि मैट्रिक में सामाजिक विज्ञान का प्रश्न पत्र लीक हो गया था। व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मामले को सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने उठाया था। उन्होंने सरकार से इस मामले पर जवाब मांगा था। प्रश्न पत्र लीक होने के बाद मचे हंगामे को देखते हुए बिहार बोर्ड ने उसी दिन देर रात सामाजिक विज्ञान की ली गई परीक्षा को रद्द करने का ऐलान किया था। बोर्ड ने पेपर लीक मामले में जब जांच कराई तो मालूम हुआ कि प्रश्न पत्र जमुई स्थित बैंक से लीक हुआ था। इस मामले में दोषियों की पहचान भी की गई और उनकी गिरफ्तारी भी हुई। 


इसके अलावा सिवान के महाराजगंज अनुमंडल में बैंक का लॉकर नहीं खुलने के कारण प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्रों तक नहीं पहुंच पाया था। जिससे निर्धारित समय पर परीक्षा नहीं ली जा सकी थी। अब इन परीक्षा केंद्रों पर 9 मार्च को पेपर लिया जाएगा। सामाजिक विज्ञान की परीक्षा के लिए पटना में 74 केंद्र बनाए गए हैं। पटना जिले में कुल 37335 परीक्षार्थी शामिल होंगे।