मैट्रिक परीक्षा में गर्लफ्रेंड को लेकर भाग गया परीक्षार्थी, दोस्त से झूठ बोला- 'एग्जाम दे दो, मां की मौत हो गई है'

मैट्रिक परीक्षा में गर्लफ्रेंड को लेकर भाग गया परीक्षार्थी, दोस्त से झूठ बोला- 'एग्जाम दे दो, मां की मौत हो गई है'

ARWAL : बिहार में मैट्रिक की परीक्षा हो रही है. इस परीक्षा से जुड़ी हुई एक ऐसी खबर सामने आई  है. जिसने सबको हैरान कर दिया है. बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में पकड़े गए मुन्ना भाई ने एक ऐसा खुलासा किया कि पुलिसवाले भी उसका मुंह देखते रह गए. दरअसल मैट्रिक का एक परीक्षार्थी अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया और दोस्त से बोला कि 'मेरे बदले तुम एग्जाम दे दो.'


घटना अरवल जिले की है. जहां फतेहपुर संडा कॉलेज स्थित मैट्रिक परीक्षा केंद्र से पकड़े गए एक मुन्नाभाई ने पुलिस के सामने ऐसी कहानी सुनाई कि पुलिसवाले भी हैरान रह गए.  मुन्नाभाई ने यह बताया कि एक दोस्त ने उसे यह बताया कि उसकी मां की मौत हो गई है. यदि तुम मेरी जगह उस परीक्षा में बैठ जाओ तो मेरा भविष्य बर्बाद होने से बच जायेगा. इस मामले में लोग तब और हैरान हो गए जब उसने यह बताया कि उसकी मां की मौत नहीं हुई है. दरअसल वह एक नाबालिग लड़की को लेकर भाग गया है. भाग जाने के कारण ही उसकी परीक्षा छूट रही थी. इसलिए उसे एग्जाम में बैठने के लिए कहा गया है.


इस परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार यह मुन्नाभाई परासी थाना क्षेत्र के मीर्जा बिगहा निवासी सोनू कुमार है. उसने बताया कि वह अपने साथी फखरपुर निवासी सुधीर कुमार की जगह परीक्षा दे रहा था. उसी ने फोन कर कहा था कि मेरी मां की मौत हो गई है. अपनी गलती को छुपाने और इस प्रकार अपनी जगह साथी को परीक्षा में बैठाने की उसकी नौटंकी से सभी लोग हैरान हैं. हालांकि पुलिस द्वारा सोनू के साथ ही सुधीर के खिलाफ भी परीक्षा अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.