BHAGALPUR: भागलपुर से भक्तों को लेकर आस्था सर्किट ट्रेन रवाना हो चुकी है। ये ट्रेन अपने यात्रियों को राम जन्म भूमि अयोध्या, हरिद्वार, ऋषिकेश, माता वैष्णो देवी, अमृतसर का स्वर्ण मंदिर का दर्शन करवाएगी। जय श्रीराम और जय माता दी के जयघोष के साथ आस्था सर्किट ट्रेन तीर्थ यात्रियों को लेकर रवाना हुई।
आइआरसीटीसी की ओर से चलाई गई आस्था सर्किट ट्रेन के भागलपुर से खुलने के पहले स्टेशन पर पूरा नजारा भक्तिमय नजर आ रहा था। लोग भजन-कीर्तन गा रहे थे तो बीच-बीच में जय श्रीराम और जय माता दी के उद्घोष लगा रहे थे। ट्रेन के एक कोच में भगवान की मूर्तियां भी रखी गयी हैं।आस्था सर्किट स्पेशल पहले हरिद्वार पहुंचेगी। 13 मार्च की रात आठ बजे हरिद्वार पहुंचेगी। यहां से यात्रियों को बस से ऋषिकेश का दर्शन कराया जाएगा। 15 मार्च को माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पहुंचेगी। 16 मार्च को यहां से चलेगी और जालंधर सिटी पहुंचेगी। यहां से बस से स्वर्ण मंदिर और बाघा बॉर्डर के लिए ले जाया जाएगा। 18 को यहां से खुलने के बाद यह ट्रेन 19 को फैजाबाद आएगी। जहां से लोगों को अयोध्या, सरयू नदी और रामजन्म भूमि का दर्शन कराया जाएगा। 19 की शाम फैजाबाद से चलेगी और 20 को भागलपुर पहुंचेगी।
ट्रेन के सभी यात्रियों को शुद्ध शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा। रेलवे यात्रियों को नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन करवाएगी। वहीं शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था हर कोच में मे रहेगी। सभी कोच में फर्स्ट एड किट और सुरक्षा गार्ड में मौजूद रहेंगे।आइआरसीटीसी की ओर से सभी जोन और रेल मंडलों में तीर्थ स्थलों का दर्शन कराने के लिए आस्था सर्किट स्पेशल चलाया जा रहा है। आइआरसीटीसी पूर्वी क्षेत्र के सीनियर सुपरवाइजर मनीष कुमार ने बताया कि पूर्व बिहार के लोगों को इस ट्रेन से जोड़ने की कोशिश की गई है।