Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में, अब तक 98% मतदाता कवर; EC का दावा Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में, अब तक 98% मतदाता कवर; EC का दावा Bihar News: स्वतंत्रता सेनानी रामधारी सिंह उर्फ जगमोहन सिंह का निधन, देश की आजादी में निभाई थी अहम भूमिका Bihar News: बिहार की सरकारी वेबसाइटों का होगा साइबर ऑडिट, आर्थिक अपराध इकाई ने बनाया बड़ा प्लान Bihar News: बिहार की सरकारी वेबसाइटों का होगा साइबर ऑडिट, आर्थिक अपराध इकाई ने बनाया बड़ा प्लान Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Transport: फिटनेस का फुल स्पीड खेल ! बिहार के ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर 'प्रमाण पत्र' जारी करने में देश भर में बना रहे रिकॉर्ड, गाड़ियों की जांच के नाम पर 'फोटो फ्रॉड इंडस्ट्री' ? Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान
1st Bihar Published by: Updated Mon, 18 Jul 2022 03:28:25 PM IST
- फ़ोटो
DESK: जहानाबाद के चंदन और उनकी पत्नी रानी की चर्चा इन दिनों खूब हो रही है। चंदन अपने माता-पिता को कांवड़ पर बिठाकर देवघर के लिए रवाना हुए हैं। इस दौरान उनकी पत्नी और दो बच्चे भी साथ हैं। सुलतानगंज घाट पर गंगा स्नान के करने बाद माता-पिता को कांवर में बिठाकर चन्दन देवघर के लिए रवाना हुआ। चंदन की पत्नी रानी देवी और दो बच्चे बाबा भोलेनाथ की नगरी देवघर के लिए निकले हैं। इन्हें देख लोग भी हैरान हैं। आगे बेटा और पीछे बहू कंधे पर कांवर रखे हुए हैं और कांवर पर माता-पिता बैठे हुए हैं। माता-पिता को लेकर वे जहां से गुजर रहे हैं वहां लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि भोलेनाथ ऐसा बेटा बहू सबकों दें।
देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में एक है झारखंड के देवघर स्थित बाबाधाम। जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। सुलतानगंज से देवघर की यात्रा के दौरान श्रद्धालु 105 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं। चंदन और उनकी पत्नी रानी देवी ने एक बहंगी तैयार किया और अपने माता-पिता को कंधे पर रखकर भोले नाथ के दर्शन के लिए निकल गये। बहंगी के आगे बेटा और पीछे बहू दिख रही है। चंदन और रानी को देखकर लोग भी हैरान हैं।
माता-पिता को लेकर दोनों 105 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। उनके साथ दो छोटे छोटे बच्चे भी हैं। जहां भी संतुलन बिगड़ता है अन्य श्रद्वालु उनकी मदद के लिए सामने आ जाते हैं। माता-पिता को लेकर ये जहां से भी गुजरते हैं वहां लोगों की भीड़ लग जाती है। चंदन जहानाबाद के घोषी थानाक्षेत्र के बीरपुर का रहने वाला है।
रविवार को सुल्तानगंज पहुंचे चंदन ने गंगा स्नान किया और गंगा जल भरकर देवघर के लिए प्रस्थान कर गये। इस दौरान चंदन कुमार से जब हमने बात की तो उसने बताया कि वह हर महीने सत्यनारायण भगवान का पूजा करता है। पूजा के दौरान यह माता-पिता को बाबाधाम की पैदल यात्रा कराए जाने की मन बना। जिसके बाद हम भोलेनाथ के दर्शन के लिए निकले हैं।
वही चंदन की पत्नी रानी का कहना है कि पति के मन में इच्छा जाहिर हुई तो मुझे भी इसमें भागीदार बनने का मन हुआ। मैं बेहद खुश हूं कि अपने सास-ससुर को बाबाधाम की यात्रा कराने निकले हैं और रास्ते में लोग भी हम लोगों को हिम्मत दे रहे हैं। मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। बेटे और बहू के इस कदम से पिता जगरन्नाथ साव काफी खुश है। उनका कहना है कि बेटे-बहू की पहल से हमें भोले बाबा का दर्शन करने का मौका मिला है। माता-पिता को कांवड़ में बिठाकर बेटे और बहू को देख लोगों ने कहा कि ऐसे बहू और बेटे भोलेनाथ सभी को दें।