1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Thu, 24 Nov 2022 07:43:01 AM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: बिहार में अपराध का ग्राफ तेज़ी से बढ़ रहा है। यहां लूटपाट और हत्या जैसी घटना आम हो चुकी है। इसी कड़ी में बेगूसराय जिले से एक मामला सामने आया है, जहां मामूली विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना मंसुरचक थाना क्षेत्र के गुरदासपुर चौक की है। युवक की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसक मुताबिक़ गुरदासपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद फिरदौस अपनी दुकान पर बैठा था। इसी दौरान उसके ही गांव का मोहम्मद तौहीद पहुंचा और उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। अचानक उसने युवक को चाकू मार दी। चाकू लगते ही फिरदौस गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। उसे इलाज के लिए समस्तीपुर ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है की बुधवार के दिन गुरदासपुर विद्यालय में मृतक के भाई और आरोपी के घर के बच्चे के बीच मामूली विवाद हुआ था। इसी विवाद को लेकर बुधवार की रात जब मोहम्मद फिरदोस अपने दुकान पर बैठा था तभी आरोपी पहुंचा और मारपीट करने लगा। इस दौरान उसे चाकू मार दी गई। गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर तेघड़ा डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद और थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।