बचना है तो मास्क लगाना जरूरी है, केंद्र सरकार ने आम लोगों के लिए जारी की एडवाजरी

बचना है तो मास्क लगाना जरूरी है, केंद्र सरकार ने आम लोगों के लिए जारी की एडवाजरी

DESK : कोरोना वायरस  के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसके संक्रमण को रोकने के लिए शनिवार को केंद्र सरकार के तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है. सरकार ने लोगों से 'घर पर बना मास्क' लगाने को कहा है. 

जब भी लोग बाहर निकले तो घर पर बना मास्क जरुर लगा कर निकलें.  एडवाइजरी में सरकार ने कहा कि ऐसे मास्क के इस्तेमाल से बड़े पैमाने पर समुदाय का बचाव होगा और कई देशों ने घर में बने मास्क के आम लोगों के लिये फायदेमंद होने का दावा किया है. 

सरकार के तरफ से जारी की गई एडवाइजरी में यह कहा गया है कि घर में बने मास्क  निश्चित रूप से सफाई में मददगार हैं. लेकिन यह भी साफ कर दिया गया है कि घर में बने मास्क स्वास्थ्य कर्मियों और कोविड-19 के मरीजों का इलाज या उनके संपर्क में रह रहे लोगों के लिए नहीं है. इन सबको खास  तौर पर बचाव के लिए बनाए गए मास्क को पहनने की जरुरत है.  जो लोग स्वस्थ्य हैं, जिन्हें सांस लेने में तकलीफ नहीं है वे घर में बने फिर से इस्तेमाल हो सकने वाले मास्क का इस्तेमाल घरों से बाहर निकलने के दौरान कर सकते हैं,.