DESK : साउथ इंडस्ट्री से एक के बाद एक लगातार दुखद खबरें सामने आ रही हैं. कुछ ही महीनों में साउथ इंडस्ट्री के कई सारे कलाकारों ने असमय दुनिया को अलविदा कह दिया.
अब खबर है कि तमिल सिनेमा इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन वदिवेल बालाजी की कार्डिक अरेस्ट से मौत हो गई है. महज 45 साल की उम्र में वदिवेल बालाजी ने आखिरी सांसे ली. वदिवेल बालाजी के निधन से देश भर के सिनेमा जगत से जुड़े लोगों में शोक की लहर है.
बताया जा रहा कि वदिवेल को 15 दिन पहले कार्डियक अरेस्ट आने के बाद चेन्नई के प्रसिद्ध अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनका इलाज चल रहा था. लेकिन पैसों की परेशानी के कारण आज सुबह उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था . जहां आज सुबह उनका निधन हो गया है. उनकी मौत के बाद से ही कई स्टार्स ने ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.