मार्गरेट अल्वा होंगी विपक्ष की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार, शरद पवार ने की घोषणा

मार्गरेट अल्वा होंगी विपक्ष की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार, शरद पवार ने की घोषणा

DELHI : इस वक्त की बड़ी खबर उपराष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी हुई सामने आ रही है। विपक्ष ने मार्गरेट अल्वा को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है। दिल्ली में हुई विपक्षी दलों की बैठक के बाद एनसीपी नेता शरद पवार ने मार्गरेट अल्वा को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया। विपक्ष ने दावा किया है कि उसके पास 17 दलों का समर्थन है।


मार्गरेट अल्वा कर्नाटक की रहने वाली हैं और गोवा की राज्यपाल रह चुकी हैं। मार्गरेट अल्वा यूपीए की सरकार में विभिन्न मंत्रालयों की समितियों में शामिल रहीं हैं। अल्वा चार बार राज्यसभा की सदस्य रह चुकी हैं और 1999 में वे लोकसभा की सदस्य चुनी गई थीं।


बता दें कि एनडीए की तरफ से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है। शनिवार को बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी थी। बैठक के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एनडीए उम्मीदवार के तौर पर जगदीप धनखड़ के नाम की घोषणा की थी।


बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 6 अगस्त को वोटिंग होगी। उम्मीदवार 19 जुलाई तक अपना  नामांकन दाखिल कर सकते हैं। 20 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि उम्मीदवार 22 जुलाई तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 6 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। मतदान पूरा होने के बाद उसी दिन चुनाव के नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।