विदेशी जमातियों के खिलाफ चार्जशीट दायर, 20 देशों के 82 जमाती दिल्ली के निजामुद्दीन पहुंचे थे

विदेशी जमातियों के खिलाफ चार्जशीट दायर, 20 देशों के 82 जमाती दिल्ली के निजामुद्दीन पहुंचे थे

DELHI : दिल्ली में 20 देशों के 82 नागरिकों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी मरकज के अंदर शामिल हुए विदेशी जमातियों के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है। विदेशी जमातियों पर देश के अंदर कोरोना संक्रमण से जुड़े दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने और वीजा नियमों की अनदेखी करने समेत कई तरह के आरोप लगाए गए हैं। 


पुलिस ने इन विदेशी जमातियों के खिलाफ जो आरोप पत्र दाखिल किया है उनके मुताबिक अगर सजा हुई तो इन्हें अधिकतम 8 साल तक की जेल में रहना होगा। आरोपपत्र के मुताबिक 

अमेरिका और चीन के नागरिक भी तबलीगी मरकज में शामिल हुए थे। दिल्ली पुलिस ने साकेत डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के सामने कुल 20 आरोप पत्र दाखिल किए हैं। 15,000 से ज्यादा पन्नों में दायर इन आरोपपत्रों में मरकज और जमातियों से जुड़े मामले पर डिटेल से जानकारी दी गई है। 


विदेशी जमातियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद अब साकेत इस मामले की सुनवाई 12 जून को करेगा। पुलिस ने जानकारी दी है कि पर्यटन वीजा लेकर आए विदेशी नागरिकों ने नियमों का उल्लंघन किया और यह धार्मिक प्रचार प्रसार में जुटे रहे।